निर्यात बंधु स्कीम अंतर्गत निर्यात आउटरीच कार्यशाला हुआ संपन्न

सूरजपुर – महानिदेशक, विदेश व्यापार और विकास आयुक्त, मिहान सेज, डीजीएफटी क्षेत्रीय प्राधिकरण, नागपुर, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा निर्यात बंधु स्कीम” अंतर्गत निर्यात आउटरीच कार्यकम आज जिला पंचायत के सभाकक्ष में संपन्न हुआ। जिसमें डीजीएफटी, नागपुर के विशेषज्ञों की एक टीम आईईसी प्राप्त करने के तरीके पर तथा निर्यात वित्त विकल्पों पर एमएसएमई विभाग, बैंक ऑफ महाराट्र, एसबीआई द्वारा डीजीएफटी योजनाओं, कस्टम प्रकिया और निर्यात आउटरीच कार्यकम का फोकस ई-कामर्स और डिजिटल मार्केटिंग सहित विभिन्न तरीकों से जिले के उत्पादों और सेवाओं की व्यापक और वैश्विक पहुंच के लिए डाक निर्यात केन्द्र खोलने की जानकारी दिया गया।कलेक्टर रोहित व्यास द्वारा जानकारी दिया गया कि उत्पाद को कैसे निर्यात करें, कैसे प्रोत्साहित करें। भारत सरकार के डीजीएफटी द्वारा सहयोग दिया जाता है। हमारे राज्य में भी अधोसंरचना रोड़, वेयर हाउसिंग, कोल्ड स्टोरेज आदि बड़े तेजी से विकसित हो रहे हैं। हम भी अन्य निर्यातक राज्यों की तरह अपने जिले से उत्पाद को निर्यात कर सकते हैं। इज ऑफ डू इन बिजनेस के तहत् प्रशासन हमेशा निर्यातकों के साथ खड़ा है। हम सक्षम उद्यमी बने और जिले के उद्यमी भी निर्यात में अपना योगदान दें बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री लीना कोसम, डीजीएफटी के प्रतीक गजभिए, गौरव तथा अग्रणी बैंक प्रबंधक सीबू इपेन, बैंक ऑफ महाराष्ट्र के प्रबंधक स्वराज कुमार मुरमू, भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य प्रबंधक जादवेन्द्र कम्प,महाप्रबंधक उद्योग,श्रीमती टी. तिग्गा, कृषि विभाग एवं उद्यान विभाग के अधिकारी, कृषि उत्पादक संगठन के संचालक, विभिन्न औद्योगिक इकाईयों के स्वामी प्रतिनिधि एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित हुए ।

Back to top button
error: Content is protected !!