अवैध शराब मामले में बड़ी कार्यवाही,,आबकारी ने की कार्यवाही..

द फाँलो न्यूज
सूरजपुर – ग्राम पंचायत सिरसी में अवैध शराब लेकर आबकारी विभाग के द्वारा कार्यवाही की गई, जहाँ कैलास गुप्ता निवासी से ७८० एमएल विदेशी मदिरा व्हिस्की,१ लीटर महुआ शराब और १५ किलो महुआ लहान की जब्ती कर सिरसी थाना सूरजपुर में सुर्पुद किया गया,, जहाँ मामले में अपराध पंजीबद्ध करते हुए अपराधी के विरूद्ध धारा ३४, १, क, ख, च के तहत विधिवत प्रकरण के तहत कारवाई,किया गया।