आबकारी विभाग द्वारा बसदेई में अवैध शराब पर किया गया कार्यवाही

सूरजपुर – आबकारी विभाग द्वारा आबकारी आयुक्त श्रीमती आर संगीता एवं कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी इंद्रबली सिंह मार्कण्डेय के मार्गदर्शन में जिला सुरजपुर में अवैध शराब के संग्रहण पर कार्यवाही की गई।अरोपिया रामबाई पति राजू सिंह उम्र ३३ वर्ष ग्राम जूर चौकी बसदेई के रिहायशी मकान से १० लीटर हाथभट्टी महुआ शराब बरामद कर छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा ३४(१)क, ३४(२) तहत प्रकरण कायम कर, विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिला किया गया।