आबकारी विभाग के हत्थे चढ़ा नशे का सौदागर,जेल दाखिल

सूरजपुर। आबकारी विभाग की टीम ने नशे के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में नशीले कफ सिरप वं टेबलेट्स के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार करने सफलता प्राप्त किया है। जानकारी के अनुसार आबाकरी विभाग की टीम को इस आशय को लेकर मुखबीर से सूचना मिली। सूचना पर आबाकारी उप निरीक्षक प्रदीप कुमार वर्मा सिरसी पहुंचे। जहां टीम ने धर्मेंद्र कुशवाहा के घर में दबिश देकर बड़ी मात्रा में नशीली सामग्री बरामद किया। मामले में पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 22 (सी) के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया,जहां से उसे जेल भेज दिया गया। कार्रवाई में आबकारी उप निरीक्षक वीरेंद्र रात्रे,पारसनाथ गुप्ता, कृष्णा कुशवाहा,मेवालाल सोनवानी,आरक्षक कमलेश्वर राजवाडे,महिला नगर सैनिक बिंदु राजवाड़े, नगर सैनिक राकेश कुशवाहा सक्रिय रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!