आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा,केन्द्राध्यक्ष वं पर्यवेक्षक हेतु ब्रिफिंग सह प्रशिक्षण कार्यक्रम किया गया आयोजित
13 परीक्षा केंद्रों में 3556 परीक्षार्थी होंगे शामिल

सूरजपुर। 27 जुलाई को व्यापम द्वारा आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन जिले के 13 परीक्षा केंद्रों में किया जाना है। जिसमें जिले से लगभग 3556 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा के सफल आयोजन हेतु आज कलेक्टर एस.जयवर्धन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में केंद्राध्यक्ष वं पर्यवेक्षक हेतु ब्रिफिंग सह प्रशिक्षण का आयोजन किया गया था। जिसमें कलेक्टर ने परीक्षा में नकल रोकने वं गोपनीयता बनाये रखने हेतु छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मण्डल के नियमों का शब्दश पालन करने के निर्देश उपस्थित संबंधितों को दिये।उन्होने परीक्षा के सुव्यवस्थित संचालन सहित नकल पर नकेल कसने के लिए पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करने, इसका कड़ाई से पालन करने तथा उड़नदस्ता दल को औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिये।बैठक में प्राचार्य एवं जिला समन्वयक डॉ एच.एन दुबे द्वारा उपस्थित जनो को छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल के गाइड लाईन के संबंध में जानकारी मुहैया कराई गई। उक्त परीक्षा के सहायक समन्वयक चन्द्र भूषण मिश्र वं डॉ विनोद साहू द्वारा परीक्षा की प्रक्रिया साथ ही परीक्षा दिवस के एक दिन पूर्व वं परीक्षा दिवस पर सुनिश्चित की जाने वाली तैयारियों के संबंध में विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया। व्यापम द्वारा नियमों किये गये बदलाव के प्रत्येक बिंदुओं पर चर्चा की गई। जिसमें बताया गया कि व्यापम द्वारा जारी निर्देशानुसार परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में प्रवेश हेतु अपने साथ फोटो युक्त मूल पहचान पत्र अवश्य लाना होगा। परीक्षा हेतु निर्धारित समय सुबह 10 बजे से आधा घंटा पूर्व सुबह 9.30 बजे परीक्षा केन्द्रों की मुख्य द्वार बंद कर दी जाएगी, परीक्षार्थियों को सुबह 9.30 बजे तक परीक्षा केन्द्रों में प्रवेश लेने कहा गया है। परीक्षार्थियों को परीक्षा में हल्के रंग के आधी बांह का कमीज पहन कर ही आना होगा तथा जूता पहनकर परीक्षा में उपस्थिति प्रतिबंधित है। परीक्षार्थी चप्पल पहनकर आए, कान में ईयर रिंग की अनुमति नहीं है। परीक्षा प्रारंभ होने के पहले आधा घंटा वं परीक्षा समाप्त होने के आधा घंटा पूर्व बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी। जिला प्रशासन द्वारा परीक्षार्थियों को छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा जारी प्रवेश पत्र में दिये गये निर्देशों का भलीभांति अध्ययन कर उसका पालन करने की अपील की गई है।