महुआ शराब जप्त कर ९ लोगों के विरूद्व किया आबकारी एक्ट,कार्यवाही

सूरजपुर। पुलिस ने दिनांक १४.११.२०२३ को शराब बेचने वालों ९ लोगों के विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शोभराज अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले के थाना-चौकी प्रभारियों के द्वारा अवैध शराब बिक्री करने वाले ९ लोगों पर आबकारी एक्ट की कार्यवाही करते हुए ४० लीटर महुआ शराब कुल कीमत ७३०० रूपये का जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही किया है।