राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों का किया गया चयन

सूरजपुर – छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-२०२३ दिनांक ११ फरवरी रविवार को दो पाली में पूर्वान्ह १०:०० बजे से १२:०० बजे तक एवं अपरान्ह ३:०० बजे से ५:०० बजे तक आयोजित की जावेगी। उक्त परीक्षा का देख-रेख, प्रश्न पत्र के सीलबंद गोपनीय पैकेट्स को परीक्षा केन्द्र तक समुचित सुरक्षा व्यवस्था में पहुँचाना, परीक्षा में अनैतिक कार्यों, नकल आदि को रोकने, परीक्षा समाप्ति पश्चात् अभ्यर्थियों की उपस्थिति की जानकारी एकत्रित करना एवं परीक्षा समाप्ति पश्चात् परीक्षा केन्द्रों के केन्द्राध्यक्ष से सीलबंद पार्सल- उपस्थिति पत्रक एवं अन्य प्रपत्र उपयोग में लाई गई उत्तर पुस्तिकाए, वीडियोग्राफी की सी.डी, खराब/अवितरित प्रश्नपत्र पुस्तिकाए एकत्रित कर नोडल अधिकारी को जिला कोषालय सूरजपुर में सुपुर्द किया जाना है।
जिले में परीक्षा केन्द्र शा.रे.र.मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय, शासकीय बालक उ.मा विद्यालय सूरजपुर, शासकीय कन्या उ.मा.विद्यालय सूरजपुर, शासकीय पॉलीटेक्निक सूरजपुर, ग्लोबल पब्लिक स्कूल सूरजपुर को बनाया गया है।