प्रशिक्षण एवं जागरूकता हेतु पृथक रखे गए ईवीएम व वीवीपैट हुआ एफएलसी

ईवीएम मशीन की कमीशनिंग का काम पूर्ण

सूरजपुर/१३ नवंबर २०२३/ जिले में १७ नवंबर को दूसरे चरण में मतदान होना है। इसे लेकर जिला निर्वाचन कार्यालय में सतत रूप से तैयारियां चल रही हैं।प्रशिक्षण एवं जागरूकता हेतु पृथक रखे गए ईवीएम व वीवीपैट मशीन को रिजर्व के रूप में उपयोग करने के लिए आज एवं वेयर हाउस में ’’एफएलसी ओके’’ किया गया। एफएलसी का कार्य ईसीआईएल के इंजीनियरर्स  द्वारा किया गया। जिसके ठीक बाद मशीनों का विधानसभा वार रेण्डमाईजेशन संयुक्त जिला कार्यालय सूरजपुर की सभा कक्ष में किया गया।

इसके साथ ही संयुक्त जिला कार्यालय सूरजपुर परिसर में बने वेयरहाउस में ई.व्ही.एम मशीन को मतदान के लिए तैयार कर लिया गया है।

जिसके तहत ०६ व ०७ नवंबर को कमीशनिंग कार्य कर लिया गया है। जिसमें २० प्रतिशत रिज़र्व मशीन भी शामिल हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!