ईव्हीएम मशीन को स्ट्रांग रूम में किया गया सील
सीसीटीवी और सुरक्षा जवानों द्वारा रखी जा रही है निगरानी

सूरजपुर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के लिए सरगुजा अंतर्गत सूरजपुर जिले के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक गिरीराज दत्त शर्मा आइआरएस, पुलिस प्रेक्षक मुख्तर मोषीन आईपीएस, कलेक्टर वं जिला निर्वाचन अधिकारी रोहित व्यास, उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र पैकरा, एआरओ, व अन्य संबंधित अधिकारी की उपस्थिति में प्रेमनगर 04 भटगांव 05 प्रतापपुर 06 विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों में मतदान के लिए उपयोग में लाई गई ईव्हीएम मशीन को स्ट्रांग रूम में सीलिंग कर दिया गया है। इस पूरे प्रक्रिया की वीडियोग्राफ़ी भी कराई गई। सुरक्षा जवानो द्वारा स्ट्रांग रूम की निगरानी 24/7 रखी जायेगी। स्ट्रांग रूम की निगरानी के लिए सीसीटीवी स्थापित किये गये है।