2 दिसंबर को प्रवेश परीक्षा

सूरजपुर । युवा कैरियर निर्माण योजना 2009 यथा संशोधित वर्ष 2021की कंडिका प्री. मेडिकल वं प्री.इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी हेतु अभ्यर्थियों के चयन के लिए जिला स्तर पर आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है।जिलो से परीक्षण उपरांत पात्र पाये गये अभ्यर्थियों का प्राक्चयन परीक्षा 02 दिसम्बर 2025 दिन मंगलवार को समय दोपहर 12ः00 से 2ः00 बजे तक प्रयास बालक आवासीय विद्यालय, सडडू उरकुरा मार्ग, रायपुर छ.ग.में परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।सभी को सूचित किया जाता है कि प्राक्चयन परीक्षा में शामिल होने हेतु पात्र अभ्यर्थियों की सूची विभागीय वेबसाईटwww.tribal.cg.gov.inपर अपलोड है। साथ ही इसी वेबसाईट पर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर अपना रोल नंबर,स्वयं सत्यापित फोटो तथा संपूर्ण विवरण भरकर स्वयं परीक्षा केन्द्र पर लाये।
