मामूली बात पर भड़के साले ने जीजा पर किया जानलेवा हमला हुई मौत।

द फाँलो न्यूज
सूरजपुर- कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पौड़ी से साले के हाथों अपने ही जीजा की हत्या किए जाने का मामला सामने आया है।जहां बीती रात मामूली बात पर भड़क कर साले ने अपने जीजा पर जानलेवा हमला कर दिया जिस पर जीजा की मौके पर ही मौत हो गई।बताया जा रहा है कि मृतक राजेश उम्र लगभग ३५ वर्ष निवासी ग्राम महंगई विवाह उपरांत वह अपने ससुराल ग्राम पौड़ी में ही रहता था। बीती रात किसी बात को लेकर उसके साले ने जान लेवा हमला कर उसकी हत्या कर दी, हत्या के बाद से आरोपी फरार बताया जा रहा है।
वहीं कोतवाली पुलिस मामले की बारीकी से जांच करते हुए फरार आरोपी की पताशाजी में जुटी हुई है।