भैयाथान में हटाया गया अतिक्रमण

सूरजपुर। आज ग्राम पंचायत भैयाथान के मुख्य चौक में कलेक्टर एस. जयवर्धन के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ विजेन्द्र सिंह पाटले के मार्गदर्शन में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। इस दौरान 08 दुकानदारों के अतिक्रमण को हटाया गया।इसके अलावा स्वच्छ भारत मिशन के तहत चौक क्षेत्र में फैले कचरे को हटाकर साफ-सफाई करवाई गई।आस-पास के दुकानदारों को कचरा एकत्र कर डस्टबिन में रखने के लिए सुझाव दिया गया। उल्लेखनीय है कि स्वच्छताग्राही दीदियों द्वारा कचरे का नियमित कलेक्शन कर शुल्क लेकर उसका निपटान किया जाएगा।