पस्ता गोठान में किया गया अतिक्रमण हटाया गया

सूरजपुर/ तहसीलदार उपेन्द्र कुशवाहा एवं टीम द्वारा ग्राम पस्ता में गोठान के अंदर अतिक्रमण कर बनाया गया मकान को हटाकर अतिक्रमण मुक्त कराया गया। रीपा योजना के तहत आवंटित भूमि में अतिक्रमणकरियो का कब्जा हटाकर आठ एकड़ भूमि अतिक्रमण मुक्त कराया गया तथा जएम सरपंच एवं सीईओ जनपद को अग्रिम कारवाही हेतु सौंपा गया।
Back to top button
error: Content is protected !!