भटगांव के ग्राम कनकनगर के भू स्वामियों को रोजगार

मुहैया कराने हेतु जिला स्तरीय पुनर्वास वं पुनर्स्थापना समिति बैठक का आयोजन

सूरजपुर। एसईसीएल भटगांव क्षेत्र के अन्तर्गत प्रस्तावित मदननगर खुली खदान परियोजना हेतु कोल इंडिया पुनर्वास वं पुनर्स्थापना निति 2012 के प्रावधानों के तहत भूस्वामियों को रोजगार मुहैया कराने हेतु जिला स्तरीय पुनर्वास वं पुनर्स्थापना समिति का गठन किया गया है।ग्राम कनकनगर की अर्जित भूमि के एवज में प्रभावित भूस्वामियों को रोजगार वं पुनर्वास उपलब्ध कराने हेतु पुनः इस कार्यालय के सभा कक्ष में दिनांक 18 जुलाई को अपरान्ह 03ः00 बजे समिति की बैठक आयोजित की गई है।प्रभावित भू-स्वामियों को पुनर्वास वं रोजगार उपलब्ध कराने के संबंध में सभा कक्ष में दिनांक 18 जुलाई को अपराना 03ः00 बजे बैठक में ग्राम पंचायत कनकनगर के सरपंच/सचिव वं संबंधित राजस्व निरीक्षक एवं पटवारी को उपस्थित होना अनिवार्य है।

Back to top button
error: Content is protected !!