प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना में तेजी से हो रहा रोजगार सृजन

सूरजपुर – प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम पीएमईजीपी योजना के अंतर्गत जिले के हितग्राहियों को सेवा और उद्योग स्थापित करने हेतु वित्तीय संस्थाओं के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराया जाता है। इस योजनांतर्गत उद्योग स्थापना हेतु 50 लाख एवं सेवा उद्यम स्थापना हेतु 20 लाख तक की राशि पर 15 से 35 प्रतिशत तक अनुदान प्रदान किया जाता है। इस वित्तीय वर्ष में हितग्राहियों से प्राप्त आवेदन के निराकरण पश्चात वित्तीय संस्थाओं के माध्यम से कुल 30 प्रकरणों में स्वीकृति प्राप्त करते हुए 21 हितग्राहियों को 72 लाख रुपये अनुदान वितरण कराया गया है ।