धान संग्रहण केंद्र में कर्मचारियों का भुगतान नही…पैसे की जगह मिल रहा आश्वासन,पहुचे कलेक्टर कार्यालय…

छत्तीसगढ़
सूरजपुर।ग्राम लोधिमा व रामनगर धान संग्रहण केंद्र में काम करने वाले कर्मचारियों ने भुगतान कराए जाने हेतु कलेक्टर को ज्ञापन दिया है।तुपेश, जामवंत राजवाड़े, बलभद्र, बाबा ठाकुर,अरविन्द साहु, संतोष आयम, रमेश देवागंन, जयप्रकाश विश्वकर्मा, रामसूरत साहू,संजय आदि ने दिए ज्ञापन में कहा है कि वे लोधिमा व रामनगर संग्रहण केंद्र में कार्यरत कर्मचारी है और अपना कार्य निष्ठा वं लगन से कर रहें हैं। परन्तु विभाग के द्वारा हमारे भुगतान को करने हेतु एजेंसी फर्स्ट चॉइस फैसिलिटी को दिया गया है। परन्तु उनके द्वारा सभी कर्मचारियों का माह मई 2023 आज दिनांक तक का भुगतान नहीं किया गया है। कर्मचारियों के द्वारा कई बार संम्पर्क करने के बाद भी ठेकेदार द्वारा भुगतान नहीं किया जा रहा है।जिससे उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो रही है।उन्होंने यथाशीघ्र मेहनताना दिलाये जाने की मांग की है।