कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने खोला मोर्चा

निकालेंगे वृहद ध्यानाकर्षण रैली..

सूरजपुर- मोदी की गारंटी लागू करवाने कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने आंदोलन का शंखनाद कर दिया है। विधान सभा सत्र के पूर्व 16 जुलाई को समस्त जिला मुख्यालयों में मोदी की गारंटी लागू करने के सरकार के वादे को याद दिलाने के लिए ध्यानाकर्षण रैली निकाल कर ज्ञापन सौंपा जाएगा। इसी तारतम्य में कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन सूरजपुर जिला संयोजक डॉ आर एस सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बैठक कर आंदोलन की तैयारी हेतु रणनीति तैयार की गई। उक्ताशय की जानकारी देते हुए जिला संयोजक ने बताया कि विधानसभा/लोकसभा निर्वाचन के दौरान वर्तमान सरकार ने छत्तीसगढ़ में मोदी जी की गारंटी के तहत अनेक वादे किए थे,लेकिन अभी तक कर्मचारियों के लिए एक भी वादे पूरे नहीं किये गये हैं, जिससे कर्मचारियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने कई बार पत्राचार कर सरकार को ध्यानाकर्षण कराया है किंतु सरकार की ओर से कोई भी सकारात्मक पहल नहीं की गई है। अभी विधानसभा सत्र प्रारंभ होने वाला है इसलिए पुनः ध्यानाकर्षण करने के लिए 16 जुलाई को भोजनावकाश में ध्यानाकर्षण रैली के माध्यम से ज्ञापन सौपा जाएगा, यदि सरकार जल्द मांगों पर पहल नहीं करती है तो चरणबद्ध तरीके से आगामी 22 अगस्त को प्रदेश के समस्त कर्मचारियों द्वारा एक दिवसीय सामुहिक अवकाश व सितंबर से अनिश्चितकालीन आंदोलन करने हेतु बाध्य होंगे। जिला संयोजक फेडरेशन महिला प्रकोष्ठ प्रतिमा सिंह ने जिले के समस्त कर्मचारी ,अधिकारियों से अपील करते हुए कहा कि सभी अपने हक, अधिकार की इस लड़ाई में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें। जिला फेडरेशन महासचिव मो.इकबाल अंसारी ने बताया कि 16 जुलाई को दोपहर 1:00 बजे जिले के सभी कर्मचारी अधिकारी रंगमंच मैदान में एकत्रित होंगे व रैली निकाल कलेक्टर महोदय को माननीय मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। बैठक में डॉ आर एस सिंह, डॉ राजेश पैकरा, प्रतिमा सिंह, मो.इकबाल अंसारी, गोपाल विश्वकर्मा, विजय साहू,निर्मल भट्टाचार्य, मनीष दीपक साहू, राजकुमार सिंह, प्रदीप कुमार सिंह,सतीश प्रताप सिंहदेव, राधेश्याम साहू,महेश पैकरा,आदित्य शर्मा,विन्देश गुप्ता, निधि श्रीवास्तव, ज्योति साधना, माया शर्मा,अनुरंजन देव,रमेश राजवाड़े, संत राम,रामनंदे साहू,रवि प्रसाद पैकरा,शिव कुमार पैकरा,यशवंत प्रताप सिंह,अवधेश कुमार सिंह सहित अन्य कर्मचारी अधिकारी उपस्थित थे।

Back to top button
error: Content is protected !!