स्वामीआत्मानंद स्कूल भुवनेश्वरपुर एवं रामानुजनगर में प्रवेश हेतु पात्र-अपात्र सूची जारी दावा आपत्ति आमंत्रित

सूरजपुर – स्वामीआत्मानंद शा.उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल भुवनेश्वरपुर एवं रामानुजनगर मे प्रवेश सत्र 2024-2025 हेतु कक्षवार रिक्त सीट मे प्रवेश हेतु छात्र-छात्राओ की पात्र-अपात्र सूची जारी दिया गया है। स्वामी आत्मानंद भुवनेश्वपुर में अभिभावकों से 11 से 13 मई 2024 तक दावा आपत्ति आमंत्रित है। विद्यालय के प्राचार्य उमेश कुमार गुर्जर ने बताया कि प्रवेश हेतु लाटरी तिथि 15 मई 2024 दिन बुधवार समय 12:30 अपरान्ह बजे से प्रवेश समिति के समक्ष होगा। सभी पात्र छात्र-छात्राओ /अभिभावकों को उपस्थित होने को कहा है। वहीं स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय रामानुजननगर में कक्षा पहली के 50 सीट एवं कक्षा दूसरी से कक्षा 12वीं तक की रिक्त सीटों में ऑनलाइन प्रवेश आवेदन हेतु सेजस पोर्टल 10 अप्रैल से 10 मई 2024 तक खुला हुआ था। पोर्टल में प्राप्त आवेदन के आधार पर स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय रामानुजनगर के सूचना पटल पर 11 मई 2024 को पात्र अपात्र की सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। जिसका अवलोकन अभिभावक कर सकते हैं अभिभावक को दावा आपत्ति प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 13 मई 2024 निर्धारित की गई है इसके बाद कोई दावा आपत्ति स्वीकार नहीं की जायेगी। अधिक प्रवेश आवेदन की स्थिति में 15 मई 2024 को समय 9:30 पर विद्यालय परिसर में लॉटरी निकाली जाएगी जिसमें विद्यालय प्रशासन द्वारा अभिभावकों को उपस्थित होने के लिए कहा गया है।

Back to top button
error: Content is protected !!