मोहरसोप गांव में घुसा हाथी फसल को किया चौपट

द फाँलो न्यूज

खेत में फसल खा रहा हाथी

सूरजपुर / ओड़गी – वन परिक्षेत्र मोहरसोप कछिया,नवडीहा, बसनारा सहित आस पास के गांव में जंगली हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। गांव में घुसकर हाथी फसलों को चौपट कर रहे हैं। इस बीच रविवार सुबह ग्राम मोहरसोप के ठुठियापारा में जंगली हाथी आ धमका। घंटों तक हाथी धान व मक्के खेत में डटा रहा। ग्रामीणों द्वारा वन विभाग एवं गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान के अधिकारियों को फोन से जानकारी देने का प्रयास किया गया लेकिन अधिकारी कर्मचारियों का मोबाइल बंद होने के कारण उनसे संपर्क नहीं हो पाया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि क्षेत्र से अधिकारी कर्मचारी नदारद रहते हैं। हाथियों के विचरण के संबंध में क्षेत्र में कोई मुनादी नहीं कराई जाती है। पिछले दो महीने से क्षेत्र में हाथी घूम रहे हैं। इसके बारे में वन परिक्षेत्राधिकारी मेवालाल पटेल से फोन पर संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उनका मोबाइल बंद मिला।

वहीं दूसरे ओर गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान रेंजर ललित साय पैकरा का भी मोबाइल बंद था। जिम्मेदार अधिकारियों का मोबाइल बंद रहने से ग्रामीणों में नाराजगी है।

Back to top button
error: Content is protected !!