हाथी के हमले से अधेड़ की गई जान, पुत्री आहत
जिले के ग्राम दरहोरा की घटना, गांव में दहशत

छ.ग. सूरजपुर। जिले के प्रतापपुर क्षेत्र में हाथी के हमले से इंसानी मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीती रात फिर एक बार हाथी के हमले से अधेड़ की जान चली गई है तो वहीं उसकी पुत्री आहत हो गई है। घटना प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के ग्राम दरहोरा में बीती रात उस वक्त हुई है,जब घर के बाहर बैठे शिवनाथ पिता सुखराम पनिका के सामने अचानक हाथी पहुँच गया। अधेड़ वहां से भाग पता इससे पहले हाथी ने हमला कर दिया जिससे उसकी जान चली गई। वहीं मौके पर मौजूद मृतक की 22 वर्षीया पुत्री अंशु भी आहत हुई है। हादसे से पूरे गांव में दहशत का माहौल है। घटना की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। घायल बच्ची को इलाज के लिए प्रतापपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। ग्रामीणों के अनुसार रात करीब 11 बजे जंगल से निकलकर एक हाथी अचानक गांव में घुस आया। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, हाथी ने घर के बाहर बैठे अधेड़ पर हमला कर दिया। लोग चिल्लाए, भगाने की कोशिश की, परंतु नाकाम रहे।घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई, लोग घरों में दुबक गए ओर डर के साये में पूरी रात जाग कर गुजारा। गांव में दहशत का माहौल है।