आंधी-तूफान से बाधित विद्युत आपूर्ति बहाल,

विभाग ने रातभर किया मरम्मत कार्य...

कलेक्टर ने विद्युत व्यवस्था को दुरूस्त करने के दिये निर्देश

सूरजपुर। विगत दिवस आई तेज आंधी, बारिश और लाइटिंग के कारण सूरजपुर जिले में विद्युत आपूर्ति बाधित रही। कलेक्टर एस. जयवर्धन के निर्देश पर विद्युत विभाग की टीमों ने तुरंत राहत और मरम्मत कार्य शुरू किया और रातभर मेहनत कर 90 प्रतिशत बिजली आपूर्ति रात 12ः30 बजे तक बहाल कर दी गई। गौरतलब है कि सुशासन तिहार के दौरान जनता की सभी समस्याओं का त्वरित निदान किया जा रहा है। इसी क्रम में त्वरित कार्यवाही करते हुए विद्युत विभाग की टीमों ने तुरंत राहत और मरम्मत कार्य शुरू किया।सबसे चुनौतीपूर्ण कार्य 33 के.व्ही. सिलफिली फीडर की मरम्मत रही, जहां 13 पिन इंसुलेटर, 1 डिस्क और टूटे तार को खेत-खलिहानों और जंगल के रास्तों से गुजरते हुए बदलकर सप्लाई सुबह 4ः35 बजे चालू की गई।इसके अलावा 33 के.व्ही. रामानुजनगर केतका टैपिंग की सप्लाई शाम 6ः33 बजे, सलका उमेश्वरपुर प्रेमनगर की सप्लाई शाम 6ः36 बजे, भटगांव लाइन की सप्लाई शाम 6ः31 बजे और भैयाथान ओड़गी की सप्लाई रात 12ः04 बजे बहाल की गई। वहीं, कुछ उपकेंद्रों की सप्लाई बैकफीड से रात 10ः38 बजे तक पुनः चालू कर दी गई।33 के.व्ही. लखनपुर फीडर में 9 पिन इंसुलेटर बदलकर रात 11ः38 बजे सप्लाई बहाल की गई, जबकि 33 के.व्ही. नयनपुर की सप्लाई शाम 6 बजे ही बैकफीड से चालू कर दी गई थी।इस दौरान 11 के.व्ही. और एलटी लाइन के कुल 19 पोल क्षतिग्रस्त होने की जानकारी रात 2 बजे तक मिल चुकी थी, और शेष नुकसान की जानकारी लाइन पेट्रोलिंग के बाद सामने आने की संभावना है। विभाग द्वारा इन सभी स्थानों पर भी शीघ्र सुधार कार्य कर सप्लाई बहाल करने का प्रयास जारी है।

निर्बाध विद्युत व्यवस्था को लेकर कलेक्टर द्वारा बिजली विभाग के अभियंता व अन्य संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गये है कि बिजली व्यवस्था की सतत मॉनिटरिंग और ट्रांसफार्मर का नियमित मेंटेनेंस किया जाए।

Back to top button
error: Content is protected !!