फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार, पुनरीक्षित किये जाने रजिस्ट्रकरण, सहायक रजिस्ट्रकरण तथा अपीलीय अधिकारी नियुक्त

सूरजपुर,छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम, 1393 की धारा 42 एवं छत्तीसगढ़ पंचायत नियम, 1995 के नियम, 18 के अन्तर्गत सूरजपुर जिले में 15 मार्च 2023 की स्थिति में रिक्त पर क्रमशः 01 सरपंच तथा 40 पंचों के उप निर्वाचन 2023 हेतु आयोग से प्राप्त आदेश द्वारा जारी समय अनुसूची के अनुसार अधिकारियों को उनके सामने दर्शाये गये विकासखण्ड़ों के अन्तर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों की निर्वाचक नामावली तैयार करने के लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक रजिस्ट्रीकरण, अपीलीय अधिकारी नियुक्त किया जाता है। जो इस प्रकार हैं- विकासखण्ड सूरजपुर के लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सूरजपुर, सहायक रजिस्ट्रकरण अधिकारी तहसीलदार सूरजपुर इनके अधिकार क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले ग्राम पंचायतें पार्वतीपुर, कमलपुर, रूनियाडीह, रविन्द्रनगर, पेण्डरखी, उंचडीह, विकासखण्ड रामानुजनगर के लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) रामानुजनगर, सहायक रजिस्ट्रकरण अधिकारी तहसीलदार रामानुजनगर इनके अधिकार क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले ग्राम पंचायतें लेडूवा, त्रिपुरेश्वरपुर, कल्याणपुर, रामानुजनगर, देवनगर, मदनेश्वरपुर, विकासखण्ड प्रेमनगर के लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) रामानुजनगर, सहायक रजिस्ट्रकरण अधिकारी प्रेमनगर, इनके अधिकार क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाला ग्राम पंचायत ब्रम्हपुर, विकासखण्ड भैयाथान के लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) भैयाथान, सहायक रजिस्ट्रकरण अधिकारी तहसीलदार भैयाथान, इनके अधिकार क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाला ग्राम पंचायत केनापारा, विकासखण्ड ओड़गी के लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) भैयाथान, सहायक रजिस्ट्रकरण अधिकारी तहसीलदार ओड़गी, इनके अधिकार क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाला ग्राम पंचायतें मोहरसोप, टोटको, कछिया, मयुरधक्की, अवन्तिकापुर, पासल, पेण्डारी, पकनी तथा विकासखण्ड प्रतापुर के लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) प्रतापपुर, सहायक रजिस्ट्रकरण अधिकारी तहसीलदार प्रतापपुर, इनके अधिकार क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाला ग्राम पंचायतें गोन्दा एवं करसी है। इन सभी के अपीलीय अधिकारी जिला कलेक्टर सूरजपुर होंगी।
रजिस्ट्रीकरण, सहायक रजिस्ट्रकरण अधिकारी, राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त दिशा निर्देश एवं कार्यक्रम अनुसार कार्यवाही करते हुए वांछित जानकारी यथासमय स्थानीय निर्वाचन कार्यालय सूरजपुर को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।