भाजपा के प्रत्याशी की घोषणा किए जाने के बाद चुनावी हलचल बढ़ गई है,

द फाँलो न्यूज
सूरजपुर का प्रतापपुर काफी हाई प्रोफाइल विधानसभा क्षेत्र है,, जहां पिछले विधानसभा में प्रदेश के गृहमंत्री रामसेवक पैकरा इस इलाके के विधायक थे तो वही वर्तमान में पूर्व शिक्षा मंत्री और छत्तीसगढ़ योजना आयोग के अध्यक्ष प्रेमसाय सिंह टेकाम क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं,भाजपा के द्वारा अपने प्रत्याशी की घोषणा किए जाने के बाद इस विधानसभा क्षेत्र में चुनावी हलचल बढ़ गई है,भाजपा ने इस विधानसभा क्षेत्र से कद्दावर नेता और पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पर का टिकट काटकर बलरामपुर जिले की महिला मोर्चा की अध्यक्ष युवा महिला प्रत्याशी शकुंतला पोर्ते को मैदान में उतारा है प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र काफी व्यापक है और यह सूरजपुर के साथ ही बलरामपुर जिले के इलाके में भी पड़ता है,ऐसे में जहां एक और भाजपा विकास के मुद्दों के दम पर जीत का दावा कर रही है तो वहीं कांग्रेस के अनुसार विधानसभा और प्रदेश की जनता को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की योजनाओं पर विश्वास है और वह फिर से एक बार प्रतापपुर विधानसभा के साथ ही प्रदेश में भी भारी बहुमत से सरकार बनाने की बात कर रहे हैं।
साथ ही कांग्रेस के अनुसार प्रत्याशियों का चयन लिए भाजपा का अंदरूनी मामला है, कांग्रेस भी जल्द ही अपने प्रत्याशियों की घोषणा करेगा।