भाजपा प्रत्याशियों को निर्वाचन ने थमाया नोटिस

सूरजपुर – प्रेमनगर भाजपा के प्रत्यासी को निर्वाचन आयोग ने थमाया नोटिस,महिलाओं को भ्रमित कर महतारी वंदन योजना का फॉर्म भराने का आरोप, FST की टीम ने जप्त किया था कमल निशान वाले फॉर्म मौजूद,निर्वाचन आयोग ने २४ घंटे के अंदर मांगा जवाब,वही भटगांव भाजपा के प्रत्यासी लक्ष्मी राजवाड़े को भी निर्वाचन आयोग ने नोटिस दिया,महिलाओं को भ्रमित कर महतारी वंदन योजना का फॉर्म भराने का आरोप लगाया,निर्वाचन आयोग ने दोनो प्रत्याशियों से २४ घंटे के अंदर जवाब मांगा है अब यह देखने वाली बात होगी दोनो प्रत्याशि क्या जवाब देते है।