हाथी के हमले से बुजुर्ग दंपति की मौत घर को भी किया ध्वस्त

सूरजपुर – प्रतापपुर वन परिक्षेत्र में एक बार फिर से हाथियों के आगमन से दहशत का माहौल है बीती रात बुजुर्ग दंपति को मौत के घाट उतार दिया और उनके घर को भी ध्वस्त कर दिया वनपरिक्षेत्र प्रतापपुर के ग्राम पंचायत दरहोरा के रहने वाले बुजुर्ग दंपति हिरासाय पिता फुलसाय उम्र करीब 80 वर्ष दोनों दंपति अपने टूटे-फूटे मकान में रह रहे थे आज सुबह 4 बजे दो हाथियों ने उनके घर में अचानक धावा बोल दिया जिसे बुजुर्ग दंपति हड़बड़ा कर बाहर निकले दोनों हाथियों ने लपेटकर बुजुर्ग दंपति को मौत के घाट उतार दिया अचानक से बस्ती के अंदर हाथी आ जाने से क्षेत्र के लोग में भय व्याप्त है इस प्रकार एक साथ बुजुर्ग दंपति की मौत को लेकर ग्रामीणों में वन विभाग को लेकर भारी आक्रोश है सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम व पुलिस विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है बुजुर्ग दंपति का परिवार में कोई अन्य सदस्य नहीं थे।

Back to top button
error: Content is protected !!