जिले में शिक्षा सप्ताह का आयोजन सम्पन्न

सूरजपुर छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के तत्वाधान में कलेक्टर वं जिला मिशन संचालक रोहित व्यास तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी वं जिला परियोजना संचालक समग्र शिक्षा श्रीमती कमलेश नन्दिनी साहु के निर्देशानुसार, जिला शिक्षा अधिकारी, रामललित पटेल एवं जिला मिशन समन्वयक, शशिकान्त सिंह के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के चार वर्ष पूरे होने के अवसर पर शिक्षा सप्ताह का आयोजन जिले के सभी शासकीय, अनुदान प्राप्त वं निजी विद्यालयों में दिनांक 22 जुलाई से 28 जुलाई 2024 तक एक सप्ताह शिक्षा सप्ताह का आयोजन करते हुए राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की मूल भवना को जन-जन तक पहुंचाना है, इस हेतु जिले के समस्त शालाओं में दिवसवार गतिविधियों का आयोजन किया किया गया।

जिसके तहत सोमवार को प्रथम दिवस – TLM दिवस – शिक्षकों को स्थानीय सामग्री के प्रदर्शन वं कक्षा में इनके उपयोग हेतु प्रोत्साहित करने का गतिविधियां,मंगलवार,द्वितीय दिवस – FLN दिवस -FLN के क्रियान्वयन हेतु सभी हितधारकों के मध्य जागरूकता विकसित करने का कार्य, बुधवार, तृतीय दिवस – खेल दिवस – खेल और फिटनेस के महत्व हेतु प्रतियोगिताओं का आयोजन तथा गुरूवार, चतुर्थ दिवस – सांस्कृतिक दिवस – विद्यार्थियों में विविधता में एकता की भावना विकसित करने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम कराया गया, 26 जुलाई शुक्रवार, पांचवां दिवस – कौशल वं डिजिटल पहल दिवस – विभिन्न कौशलों को बढ़ावा देना, सिखने में डिजिटल पहल को प्रोत्साहित करने का कार्य किया गया, 27 जुलाई शनिवार, छठवां दिवस – मिशन लाईफ ईको क्लब दिवस – स्कूलों में ईको क्लब का गठन।

एक पेंड़ मां के नाम का आयोजन स्कूलों में वृक्षारोपण का कार्य किया गया तथा 28 जुलाई रविवार, सप्तम दिवस – सामुदायिक भागीदारी दिवस – स्थानिय समुदाय, जन-प्रतिनिधि,पालक, एसएमसी, पीटीए, पंचायती राज्य संस्थाओं से मिलकर अधिकतम भागीदारी तथा न्योता भोज का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में बच्चे,शिक्षक, पालक, जन समुदाय वं जन प्रतिनिधियों का सहयोग उत्साह वर्धक रहा। सभी कार्यक्रमों का आयोजन जिले के विद्यालयों में सम्पन्न किया गया।

Back to top button
error: Content is protected !!