सूरजपूर:सरपंच एवं सचिवों का ई-ग्राम स्वराज प्रशिक्षण

सूरजपुर:!जिला पंचायत सीईओ सुश्री लीना कोसम के निर्देषन एवं उप संचालक पंचायत के मार्गदर्षन में ग्राम पंचायत के निर्वाचित सरपंच एवं सचिवों का प्रषिक्षण ई-ग्राम स्वराज एवं करारोपण विषय पर जिले के 481 ग्राम पंचायत के सरपंच एवं सचिवों का प्रषिक्षण जिला पंचायत संसाधन केन्द्र (क्च्त्ब्) में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें प्रथम दिवस में ई-ग्राम स्वराज पोर्टल के विभिन्न चरण, एवं महत्व ई-ग्राम स्वराज एवं ग्राम पंचायत विकास योजना प्लान अपलोड़ करने की प्रक्रिया, ग्राम स्वराज में गतिविधि में प्रगिति रिर्पाेटिंग वित्तिय प्रगति, ऑडिट ऑनलाइन एवं दूसरे दिवस ग्राम पंचायत के करारोपण की अवधारणा आवश्यकता एवं महत्व तथा करारोपण ना होने के कारण पर चर्चा, ग्राम पंचायत में लगाये जाने वाले अनिवार्य कर वैकल्पिक कर, ग्राम पंचायत में अन्य फिस पर विस्तृत जानकारी प्रशिक्षण के दौरान दिया गया है।

Back to top button
error: Content is protected !!