मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम में दिया गया शिक्षकों को कर्तव्य प्रमाणपत्र

सूरजपुर।रामानुजनगर। बीआरसी भवन में आयोजित तीन चरण के मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन शिक्षकों को प्रशिक्षण उपरांत कर्त्तव्य प्रमाणपत्र प्रदान करने के साथ हुआ।इस प्रशिक्षण में विकासखंड रामानुजनगर के प्रत्येक विद्यालयों शिक्षक गण उपस्थित हुए। प्रशिक्षण के विषयों में बाल यौन अपराध , बाल संरक्षण ,अग्नि सुरक्षा प्रबंधन ,भूकंप प्रबंधन ,पानी और पानी में डूबने के खतरों से बचने के उपाय ,त्योहारों एवं उत्सवों के दौरान सुरक्षा, शाला परिवहन में सुरक्षा ,सांप एवं बिच्छू काटने के उपाय एवं सुरक्षा, डेंगू के रोकथाम के लिए सुरक्षित कदम, संरचनात्मक एवं गैर संरचनात्मक सुरक्षा, सुरक्षित शनिवार के अंतर्गत विद्यालय स्तर पर किए जाने वाले कार्य, शैडो एसडीएमसी एवं बाल प्रेरकों का चयन, वार्षिक क्षमता वर्धन हेतु कार्य योजना, शाला आपदा प्रबंधन योजना बनाने के लिए प्रकरण एवं प्रक्रिया के अंतर्गत दलों का निर्माण एवं हैजर्ट हंट तथा शाला स्तर पर मॉक ड्रिल कैसे करें? इत्यादि अनेकानेक विषयों पर विस्तार पूर्वक प्रशिक्षण दिया गया मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के संदर्भ में मॉडल विद्यालयों हेतु चेक लिस्ट सह मासिक प्रगति प्रतिवेदन प्रपत्र भरने के संबंध में भी विस्तार पूर्वक बताया गया।समापन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विकासखंड रामानुजनगर के विकास खंड शिक्षा अधिकारी पंडित भारद्वाज, बीआरसी वी आर पैकरा एवं बीआरपी घनश्याम दुबे और मास्टर ट्रेनर के रूप में जगदीश साहू , रवि शंकर साहू एवं मिथिलेश पाठक ने सफलता पूर्वक प्रशिक्षण प्रदान किया।विकास खंड शिक्षा अधिकारी पंडित भारद्वाज ने आपदा प्रबंधन के प्रशिक्षण पश्चात सभी को शुभकामनाएं देते हुए अपने विद्यालयों एवम समुदायों को भी आपदा प्रबंधन के साथ जोड़ने की बात कही है।कार्यक्रम का संचालन मास्टर ट्रेनर मिथिलेश पाठक ने किया।