खराब हैंडपंप, पानी की किल्लत से ग्रामीण परेशान, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव भजन सिंह मरावी ने हैंडपंप की मरम्मत करवाकर दी लोगों को राहत…

कौशलेंन्द्र यादव 

सूरजपुर । प्रतापपुर परमेश्वरपुर गांव में पानी की भारी किल्लत की वजह से काफी संख्या में ग्रामीण पुरुष और महिलाएं जिला पंचायत अध्यक्ष राजकुमारी शिव भजन सिंह मरावी के घर पर पहुंचकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया उन्होंने कहा कि हमारे यहां जो हैंडपंप है कई दिनों से खराब है सोलर पंप भी खराब है कई बार शिकायत करने के बाद भी इसको सुधार के लिए कोई नहीं पहुंचा इसे देखते हुए श्रीमती मरावी ने पीएचई के एसडीओ सूरजपुर को तत्काल फोन लगायाउन्होंने कहा कि हमारे पास अभी साधन नहीं है और स्टाफ की कमी है दो-तीन दिन में कार्य हो जाएगा परंतु गांव से आए सभी लोग इस बात पर अड़े हुए थे कि हम सारी व्यवस्था कर आएंगे आप हमें सुधारने के लिए मिस्त्री भेजिए जिससे कि सुधार के पश्चात हमें पानी प्राप्त हो सके हमारी स्थिति बहुत खराब है इसको लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष काफी दवाव देकर कहा कि आप तत्काल इसकी व्यवस्था करिए जो भी होगा हम यहां अरेंज करेंगे ग्रामीण पानी के बिना बहुत परेशानी में पड़े हुए हैं इसे देखते हुए एसडीओ पी एच ई ने तत्काल टीम भेजी और उनके हैंड पाइप का सुधार किया गया जिससे ग्रामीणों में काफी हर्ष व्याप्त है और उन्होंने अध्यक्ष एवं अधिकारियों को धन्यवाद दिया

Back to top button
error: Content is protected !!