नशे में धुत वनकर्मी ने की महिलाओं की पिटाई

 

द फाँलो न्यूज – विश्रामपुर

सूरजपुर के रामनगर इलाके में वन विभाग के कर्मचारियों के ऊपर तीन महिलाओं ने शराब की नशे में धूत होकर मारपीट करने का गंभीर आरोप लगाया हैं,विश्रामपुर पुलिस आरोपी वनकर्मी पर मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है, दरअसल यह पूरा मामला विश्रामपुर थाना क्षेत्र के रामनगर इलाके का है,जहां तीन महिलाएं श्रीमती देवांगन, श्याम बाई और राम कुमारी काशी के पौधे को झाड़ू बनाने के लिए तोड़ रही थी,तभी वन विभाग का फायर वाचर सूरजमन यादव नशे में धुत होकर मौके पर पहुंचा और उन महिलाओं को पौधा तोड़ने के एवज में पैसे मांगने लगा,जब महिलाओं ने पैसा देने से इनकार कर दिया तो गुस्साए फायर वाचर ने लाठी डंडों से महिलाओं की पिटाई करना शुरू कर दिया, जिसमें दो महिलाओं को मामूली चोटे जबकि एक महिला को गंभीर चोट आई है,पीड़ित के अनुसार मारपीट के दौरान उनके रिश्तेदारों के बीच बचाव के बाद पीड़ित की जान बच सकी !

घटना के बाद पीड़ित ने इसकी शिकायत विश्रामपुर थाने में की, इसके बाद पुलिस ने आरोपी वन कर्मी पर अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है,वही अभी तक आरोपी वनकर्मी फरार बताया जा रहा है !

Back to top button
error: Content is protected !!