झोली में आकर गिरे नशे के सौदागर, पुलिस बता रही अपनी कामयाबी

नितेश गुप्ता द फाँलो न्यूज

सूरजपुर – जिले में लगातार हो रहे नशे के विरुद्ध कार्रवाई के बीच एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है जहां दो नशे के कारोबारी नशे का सामान लेकर खपाने जा रहे थे,अचानक उनकी दुर्घटना हो गई इसके बाद उन्हें उपचार हेतु जिला चिकित्सालय लाया गया जहां पर उनके सामानों की तलाशी ली गई जिसमें पर्याप्त मात्रा में नशीली दवाइयों का जखीरा देखा गया, जिसके बाद चिकित्सकों के द्वारा कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई, पुलिस मौके पर पहुंच नशीली दवाइयों को जप्त करते हुए कार्रवाई की है,….इस पूरे कार्रवाई में एक तरफ जहां नशे के सौदागर खुद ही पुलिस के झोली में आ गिरे, वहीं दूसरी तरफ पुलिस इसे अपना कामयाबी बता कर अपनी पीठ थप थपाने में लगी है। नशे के कारोबारी दोनों व्यक्ति पचिरा मेन रोड़ में नशे में धूत होकर स्कूटी चलाते हुए दुर्घटना का शिकार हो गए थे। जिन्हें १०८ एंबुलेंस के माध्यम से जिला चिकित्सालय लाया गया जहां पर इनके बैग में भारी मात्रा में नशीली दवाईयां पाए जाने पर अपराध क्रमांक ५९५/२३ धारा २१(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। मामले में १ अन्य आरोपी घायल है जिसका उपचार चल रहा है उपचार पश्चात् अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।

जप्ती -(१) एविल इंजेक्शन २५० नग (२) रिचोफिन इंजेक्शन ३९९ नग (३) ऑनरेक्स कफ सिरप १० नग ४) स्पास्मो कैप्सूल १२० नग पाया गया जिसकी बाजारू कीमत करीब २ लाख ३४ हजार रूपये है तथा स्कूटी वाहन जप्त किया गया।

गिरफ्तार आरोपी (१) कृष्ण कुमार पिता भुनेश्वर सिंह उम्र २३ वर्ष निवासी विवेकानंद कालोनी, चरचा कालोनी, थाना चरचा, जिला कोरिया, हालमुकाम सुभाषनगर, थाना गांधीनगर अम्बिकापुर।

Back to top button
error: Content is protected !!