नशेड़ी पुलिसकर्मी ने वर्दी को किया शर्मसार,देखे वीडियो…?

सुरजपुर ।लगातार विवादों में रहने वाला सूरजपुर पुलिस फिर से एक बार सुर्खियों में है,इस बार वजह है पुलिस लाइन में पदस्थ एक आरक्षक विकास तिग्गा,जिस पुलिस पर नशेड़ियों पर कार्रवाई करने का जिम्मा होता है, वहीं पुलिस खुद नशे में धुत है,यह आरक्षक नशे में धुत होकर सूरजपुर के मुख्य मार्ग पर देखा गया, इसने इतनी शराब पी रखी थी कि यह चल भी नहीं पा रहा था, जिसकी वजह से यह लड़खड़ाकर मुख्य मार्ग पर ही गिर गया जिसकी वजह से सिर पर इसके गंभीर चोट भी आई,जानकारी मिलने के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायल सिपाही को जिला अस्पताल सूरजपुर भिजवाया,हालांकि पुलिस आरक्षक की स्थिति सामान्य बताई जा रही है,लेकिन इस आरक्षक की करतूत की वजह से पूरा पुलिस विभाग शर्मसार हो गया है,आरक्षक विकास तिग्गा अपनी करतूत की वजह से पहले भी विवादों में रहा है, लगभग ८ साल पहले यह नशे के हालत में हथियार लहराने के आरोप में बर्खास्त भी हो चुका है।

अभी कुछ महीने पहले ही कोर्ट के निर्देश के बाद इसकी पदस्थापना हो सकी है।

वहीं पुलिस विभाग के आल्हा अधिकारी जांच के बाद कार्यवाही की बात कर रहे हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!