आईएमए के हेल्थ फेडरेशन के बैनर तले यह विरोध प्रदर्शन, डाक्टरों ने निकाली रैली
आईएमए के आह्वान पर जिले भर के डाक्टरों ने निकाली रैली

सूरजपुर।कोलकाता के आर जी कर मेडिकल कॉलेज डाक्टर बेटी के साथ हुए रेप वं हत्या का विरोध कर रहे डॉक्टरों पर भीड़ द्वारा किये गए हमले के विरोध में एक शनिवार को यहां जिला चिकित्सालय सहित जिले भर के तमाम अस्पतालों के डाक्टर्स व अन्य लोगो ने एक दिवसीय सामूहिक अवकाश लेकर जबरदस्त नाराजगी जताई और एक ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में कहा गया है कि पश्चिम बंगाल के आर जी कर मेडिकल कॉलेज कोलकाता में द्वितीय वर्ष में अध्ययनरत एक स्नातकोत्तर चिकित्सा छात्रा के साथ हुए अमानवीय, हृदयविदारक, घोर निंदनीय, अनैतिक, दुराचारी, घृणित तथा दानवीय कृत्य, रेप तथा हत्या का छ०ग० हेल्थ फेडरेशन पूर्ण रूप से विरोध करता है। शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन कर रहे प्रोटेस्टर्स को सामूहिक रूप से भीड़ के द्वारा हमला और इस जघन्य अपराध के सबूत मिटाने की कोशिश करना एक अति घृणित एवम अपराधिक मानसिकता का परिचायक है। छात्रा के लिए हम तत्काल न्याय की मांग करते है तथा दोषियों पर तत्काल अतिशीघ्र कठोर से वैधानिक कार्यवाही की मांग करते है। साथ ही यह भी मांग करते है कि तत्काल संपूर्ण देश में चिकित्सक एवंम संपुर्ण चिकित्सकीय स्टॉफ सुरक्षा के लिए कठोर कानून बनाया जाए व उसका कड़ाई से पालन हो।कोलकता में महिला डॉक्टर के साथ हुई रेप और मर्डर की घटाना एवम उसके बाद हुई माँब वायलेंस में शामिल असामजिक तत्वों पर सख्त से सख्त कार्यवाही एवम जिम्मेदार अस्पताल प्रशासन पर भी सख्त कार्यवाही, सभी मेडिकल प्रोकेशनल्स विशेषकर महिला स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा के लिए कड़े कानून बनाना और संस्था प्रमुख, अस्पताल प्रशासन और पुलिस प्रशासन की जिम्मेदारी तय करना, जिससे संस्था प्रमुख पर भी कार्यवाही शामिल हो। मेडिकल प्रोटक्शन एक्ट के तहत 10 साल की सजा का प्रावधान किया जाए।इन समस्त मांगो की पूर्ति हेतु एवम इस जघन्य अपराध के विरोध में आईएमए के देशव्यापी हड़ताल के समर्थन में छत्तीसगढ़ हेल्थ फेडरेशन के बैनर तले यह विरोध प्रदर्शन किया गया।