डाक्टर की मनमानी…तमाम सुविधा के बावजूद प्रायवेट अस्पताल में इलाज कराने का दबाव

ग्रामीण ने की शिकायत,15 हजार लेने का आरोप

छत्तीसगढ़ सूरजपुर

सूरजपुर।डाक्टरो को धरती के भगवान का दर्जा दिया गया है।लेकिन कुछ डाक्टरो की निर्लज्जता व पैसे की भूख ने न केवल अब इस भगवान के दर्जे पर बट्टा लगा दिया है बल्कि चिकित्सकिय पेशे को पूरी तरह व्यवसाय में बदल कर रख दिया है।सूरजपुर जिला चिकित्सालय के व्यवस्था सुधार के तमाम प्रयास किये जा रहे है ताकि क्षेत्र के गरीब तबके के लोगो को अस्पताल में मिलने वाली सुविधा का लाभ मिल सके और उनके स्वास्थ्य के सुधार में जेब आड़े न आये लेकिन जब इन सुधार के प्रयासों पर चिकित्सक ही पानी फेरने लगे तो फिर आम आदमी की हालत क्या होगी इसका अंदाज ही लगाया जा सकता है।बहरहाल,सूरजपुर जिला अस्पताल में एक डाक्टर की मनमानी फिर सामने आई है।जिसकी शिकायत जिला प्रशासन से की गई है।जिस डाक्टर की शिकायत की गई है इनके कारनामो की शिकायत पहले भी हो चुकी है पर वही कभी कार्रवाई हुई नही तो हौसलों को पंख लगे हुए है।जिले के रामानुजनगर ब्लॉक के ग्राम चंद्रपुर के सुखलाल सिंह ने दिए शिकायत में कहा है कि  मेरे पुत्र आदर्श कुमार सिंह का गढ्‌ढे में गिर जाने से पैर टूट गया था जिसके उपचार हेतु जिला चिकित्साल सूरजपुर लाया गया जिसे डॉ.को दिखाया गया तो बताया गया कि इसका आपरेशन कराना पड़ेगा, जिसकी जिला चिकित्सालय में हड्डी के आपरेशन की सुविधा नहीं है। इसलिए आपको प्राईवेट हास्पिटल में आपरेशन कराना पड़ेगा। आवेदक के द्वारा डॉ.से कहा कि हम प्राईवेट अस्पताल में ईलाज नहीं करा पायेगे हमारी आर्थिक स्थिति ठीक नही है।जिस पर डॉ.द्वारा बोला गया कि प्राईवेट अस्पताल में ही पैर का आपरेशन कराना पड़ेगा। विवश होकर आवेदक अपने पुत्र का भविष्य को देखते हुए प्राईवेट अस्पताल में डॉ के कहने पर आपरेशन कराये जिसमें आपरेशन करने के बाद डॉ. द्वारा आयुष्मान कार्ड से 30,000/-रूपये लगेगा एवं अलग से 15,000/- रूपये नगद मरीज के पिता द्वारा डॉ.  को दिया गया।उपरोक्त शिकायत की जांच के उपरांत सम्बंधित डाक्टर पर कार्रवाई की मांग की गई है।

है ऑपरेशन की सुविधा…..

इधर अस्पताल अधीक्षक अजय मरकाम के अनुसार सूरजपुर जिला चिकित्सालय में हड्डी के ऑपरेशन की तमाम सुविधाएं उपलब्ध है और कई सफल ऑपरेशन किये भी गए है।ऐसे में यह कहना कि यहां सुविधा नही है यह समझ से परे है।रही बात शिकायत की तो इस तरह की शिकायत उन्हें मिली है।जिसकी जांच की जा रही है और रिपोर्ट सीएचएमओ को दे दी जाएगी।

कमेटी कर रही जांच…

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर एस सिंह ने बताया कि शिकायत मिली है।जांच के लिए कमेटी का गठन किया गया है।कमेटी की रिपोर्ट मिलते ही आगे की कार्रवाई के लिए औपचारिकता की जाएगी।

Back to top button
error: Content is protected !!