डीएमसीएई कमेटी की हुई बैठक

सूरजपुर।भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला स्तर पर गठित डीएमसीएई कमेटी का बैठक आगामी निर्वाचनों में सम्पूर्ण मतदान प्रक्रिया को दिव्यांग मतदाताओं के अनुकुल सुगम वं समावेशी बनाने पर कोई मतदाता न छूटे के उद्देश्य से दिव्यांग मतदाताओं के पंजीकरण में बढ़ोत्तरी किये जाने हेतु कलेक्टर एस जयवर्धन की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सुझाव दिया गया कि जिले के मेडीकल बोर्ड में दिव्यांग मतदाताओं को जारी दिव्यांगता प्रमाण पत्र में 17 एवं 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले दिव्यांगों की सूची कार्यालय को उपलब्ध कराया जाये। जिससे सूची संबंधित ईआरओ को प्रषित करते हुए मतदाता सूची में नाम जोड़ने एवं चिन्हांकित करने की कार्यवाही की जा सके। उप संचालक, समाज कल्याण विभाग को 04 अर्हता तिथि के अनुसार प्रत्येक अर्हता तिथि में 17 एवं 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले दिव्यांगों की अद्यतन जानकारी कार्यालय को उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। मतदान केन्द्र स्तर पर बीएलओ के माध्यम से 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले, छूटे हुए शेष दिव्यांग मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़े जाने एवं चिन्हांकित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिव्यांगजनों हेतु उपलब्ध करायी गई सुविधा का लाभ लेने के लिये अपने संघ के माध्यम से दिव्यांगजनों के मध्य जानकारी दिये जाने एवं मतदाता सूची में नाम पंजीकरण एवं चिन्हांकित करने हेतु सहयोग प्रदाय किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
जिले स्तर पर संचालित एनजीओएस के पदाधिकारियों से कोई दिव्यांग मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में न छूटे वं मतदान दिवस को आयोग के द्वारा व्हीलचेयर एवं पीक व ड्रोप की सुविधा उपलब्ध करायी गई है। सुविधा का लाभ प्राप्त किये जाने हेतु मतदाता सूची में चिन्हांकित किया जाना आवश्यक है।