मीडिया प्रतिनिधियों के साथ दिवाली मिलन समारोह का किया गया आयोजन

सूरजपुर। कलेक्टर एस. जयवर्धन वं पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में हर्षोल्लास के साथ दिवाली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर जयवर्धन वं पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने उपस्थित सभी पत्रकार बंधुओं को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं ।
समारोह में पत्रकारों वं अधिकारियों द्वारा गीत, कविता और शायरी की सुंदर प्रस्तुतियां दी गईं, जिससे पूरा माहौल आनंदमय हो उठा।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ विजेंद्र सिंह पाटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो,संयुक्त कलेक्टर पुष्पेंद्र शर्मा,एसडीएम श्रीमती शिवानी जायसवाल, इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के पत्रकारगण सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
