जनपद पंचायत प्रतापपुर में शिक्षा समिति की बैठक नहीं होने पर जनपद उपाध्यक्ष ज्योति संजू श्रीवास्तव ने नाराजगी

शिक्षा समिति की बैठक नहीं, जनपद उपाध्यक्ष करेंगी कलेक्टर से शिकायत
सूरजपुर,प्रतापपुर। जनपद पंचायत प्रतापपुर में शिक्षा समिति की बैठक नहीं होने पर जनपद उपाध्यक्ष ज्योति संजू श्रीवास्तव ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कलेक्टर सूरजपुर से इसकी शिकायत करने की बात कही है। जनपद उपाध्यक्ष ने बताया कि जब से नवीन जनपद पंचायत गठित हुआ है, तब से केवल एक बार ही शिक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई है, इसके बाद कोई बैठक नहीं हुई है। शिक्षा समिति की बैठक आयोजित करने के लिए विकास खंड शिक्षा अधिकारी को कई बार पत्र भी लिखा गया, लेकिन उन्होंने रूचि नहीं ली। ऐसे में शैक्षिक गतिविधि, योजनाओं का सुचारू रूप से
संचालन नहीं हो रहा है। नाराज जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष ने बीईओ पर नियमित बैठक नहीं बुलाने, किसी भी मुद्दे की जानकारी नहीं होने सहित अन्य आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि कई महत्वपूर्ण जानकारी संबंधित शिक्षा अधिकारियों को भी नहीं है। पूर्व में भी शिक्षा विभाग से जुड़े कई मामलों को संज्ञान में लाया गया था, जिस पर बीईओ की ओर से कारवाई की कोई पहल नहीं की गई।