धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत जिला

सूरजपुर में लगे शिविर, 1155 लोग सिकल सेल परीक्षण में लाभान्वित

सूरजपुर। जिले में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत दिनांक 17 जून 2025 से 03 जुलाई 2025 तक विभिन्न विकासखंडों में शिविरों का आयोजन किया गया। इस विशेष अभियान के अंतर्गत जनपद पंचायत भैयाथान, ओड़गी, प्रतापपुर, प्रेमनगर, रामानुजनगर तथा सूरजपुर में शिविर लगाए गए। इन शिविरों के माध्यम से विशेष रूप से सिकल सेल जांच व परामर्श सेवाएं प्रदान की गईं। अभियान के दौरान कुल 1155 लोगों को सिकल सेल से संबंधित परीक्षणों वं जानकारी का लाभ प्राप्त हुआ। यह प्रयास जनजातीय समुदाय के स्वास्थ्य उन्नयन वं जन जागरूकता की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हो रहा है।

Back to top button
error: Content is protected !!