जिला पंचायत सीईओ ने किया पंचायतों में आवास चौपाल का आयोजन

हितग्राहियों को आवास पूर्ण कराने के दिए निर्देश

सूरजपुर। कलेक्टर एस.जयवर्धन के निर्देशन में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी विजेंद्र सिंह पाटले द्वारा ग्राम पंचायत कल्याणपुर,छतरपुर,सुंदरगंज एवं पाठकपुर में आवास चौपाल का आयोजन किया गया।आवास चौपाल में उपस्थित हितग्राहियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत स्वीकृत आवासों का समय-सीमा के भीतर पूर्ण होना आवश्यक है। हितग्राहियों को शीघ्रता से निर्माण कार्य प्रारंभ कर पूर्ण कराने हेतु प्रेरित किया गया।

इसी क्रम में तकनीकी सहायक, ग्राम पंचायत सरपंच,सचिव,रोजगार सहायक एवं आवास मित्रों को भी स्पष्ट निर्देश दिए गए कि वे हितग्राहियों को हर संभव सहयोग प्रदान कर आवासों का निर्माण कार्य समय पर पूर्ण कराएं।

जिला पंचायत सीईओ ने मौके पर स्वयं हितग्राहियों के प्लिंथ स्तर तक तैयार हो चुके मकानों का अवलोकन कर टैगिंग कार्य भी संपन्न किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक आवास की प्रगति की नियमित निगरानी की जाएगी, जिससे जिले में कोई भी हितग्राही आवास से वंचित न रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!