जिला स्तरीय दस दिवसीय पीएम श्री समर कैम्प का हुआ समापन

सूरजपुर।राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा रायपुर के निर्देशानुसार समग्र शिक्षा सूरजपुर के द्वारा कलेक्टर रोहित व्यास एवं जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी कमलेश नंदिनी साहू के मार्गदर्शन तथा जिला शिक्षा अधिकारी राम ललित पटेल, जिला मिशन समन्वयक शशिकांत सिंह एवं सहायक संचालक रविन्द्र सिंह देव के उपस्थिति में आयोजित जिला स्तरीय दस दिवसीय आवासीय पीएम श्री समर कैम्प 2024 का आयोजन यहां कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय में किया गया था। जिसमें पीएन श्री प्रा.शा. राजापुर वि.खं. सूरजपुर, पीएम श्री प्रा.शा. चन्दननगर, वि.खं. प्रेमनगर, पीएम श्री प्रा.शा. धरमपुर वि.खं. प्रतापपुर, पीएम श्री प्रा.शा. केशवपुर वि.खं. रामानुजनगर, पीएम श्री प्रा.शा. भटगांव वि.खं. भैयाथान एवं पीएम श्री प्रा.शा. महुली वि.खं. ओड़गी के बच्चे शामिल हुए थे। समर कैम्प में योगा, व्यायाम, प्रातःकालीन प्रार्थना एवं दिल्ली से आई टीम के द्वारा विज्ञान के दुनिया से रूबरू करने तकनीकी प्रशिक्षण, पेन्टिंग, क्विज, रंगोली, मेंहदी, टेराकोटा (बच्चों को मिट्टी का खिलौना बनाना) बच्चों को फिल्म दिखाया गया एवं अन्य गतिविधियों का प्रशिक्षण कराया गया। कार्यक्रम के 10वें दिवस शुक्रवार को मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत श्रीमती कमलेश नन्दिनी साहु के मुख्य अतिथ्य में कार्यक्रम का समापन किया गया। समापन समारोह में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के द्वारा कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त बच्चों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर बच्चों से फीडबैक प्राप्त किया गया एवं टॉफी का वितरण किया गया। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी दिनेश द्विवेदी, सहायक नोडल अधिकारी सुरविन्द गुर्जर सहायक परियोजना समन्वयक शोभनाथ चौबे, बी.आर.सी. सूरजपुर मनोज मण्डल, सीमांचल त्रिपाठी, हर्षनारायण शर्मा, सुमन वर्मा, गौतम शर्मा, सुनैन जायसवाल, सहदेव राम रवि, नन्द कुमार सिंह, रामचन्द सोनी तथा विभिन्न विद्यालयों से आये शिक्षक उमाशंकर शर्मा, कुमारी शुभा साहू, कौशिल्या सिंह, तनुजा एक्का, कैलाश साहू, उज्जवल प्रताप सिंह एवं लोलीकुवर वर्मा आदि आफिशियल का सक्रिय योगदान रहा।

Back to top button
error: Content is protected !!