जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की हुई बैठक

सूरजपुर। कलेक्टर एस.जयवर्धन की अध्यक्षता में आज जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मे रखी गयी थी। कलेक्टर ने उपस्थित संबंधित अधिकारियों को सड़क दुर्घटना वाले स्थानों को वं एक्सीडेंट घटित होने वाले समय को चिन्हित कर, डाटा संधारित करने के निर्देश दिए ताकि, संधारित डाटा का आकलन कर सड़क सुरक्षा हेतु ठोस कदम उठाये जा सके। इसके साथ ही उन्होंने परिवहन अधिकारी को वाहनों के फिटनेस टेस्ट, बीमा के प्रति प्रचार-प्रसार करवाने के निर्देश दिए, जिससे कि लोगों मे जागरुकता बढ़े और लोग निर्धारित तिथि मे अपनी गाड़ियों का फिटनेस टेस्ट व बीमा करवाना सुनिश्चित करें ।इसके साथ ही उन्होंने परिवहन अधिकारी को जिले के सभी कॉलेज में लाइसेन्स के लिये शिविर लगवाने के निर्देश दिये ताकि युवा अपना ड्राइविंग लाइसेन्स बनवाना सुनिश्चित करें।इसके साथ ही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने एवं सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों में जागरूकता लाने, सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने, सड़क दुर्घटनाओं को रोकने तथा सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु दर में कमी लाने हेतु कलेक्टर द्वारा उपस्थित संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

कलेक्टर ने कहा कि हेलमेट न पहनने, ओवरस्पीडिंग और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी के चलते सड़क दुर्घटना होती है।

कलेक्टर ने हेलमेट पहनने की जागरूकता पर विशेष ज़ोर देने की बात कही।बैठक में संबंधित अधिकारी वं समिति के सदस्य उपस्थित थे।

Back to top button
error: Content is protected !!