गोविंदपुर में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का हुआ आयोजन

लोगों के आवेदनों पर संबंधित विभाग के अधिकारियों ने लिया संज्ञान

सूरजपुर – ग्राम गोविंदपुर में आज क्षेत्रवासियों के समस्या के समाधान के लिए ’’जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण’’ का आयोजन किया गया था। शिविर जनपद पंचायत प्रतापपुर, शिविर स्थल ग्राम पंचायत गोविंदपुर में आयोजित किया गया था। । जिसमें क्षेत्रवासियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी। इस शिविर में लगभग सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। शिविर में बैंक सखी, पीएम उज्जवला, कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, आदिम जाति तथा अनुसूचित विकास विभाग, श्रम विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, पशुधन विकास विभाग, आयुष विभाग, स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, प्रधानमंत्री आवास योजना इत्यादि के स्टॉल लगाए गए थे। इन स्टॉल मे अपनी समस्या के अनुरूप लोग पंजीयन काउंटर से रजिस्ट्रेशन करवा कर अपने संबंधित स्लॉट में पहुंच रहे थे। जहां स्लॉट में बैठे अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा उनके समस्या के समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाए गये। शिविर में विभागों के विभागाध्यक्ष द्वारा शासन की योजनाओं से संबंधित जानकारियां भी दी गई ताकि शिविर में आए हुए पात्र हितग्राही इसका लाभ उठा सके। शिविर में आए हुए लोगों को राशन कार्ड नवीनीकरण, पीएम विश्वकर्मा योजना, आयुष्मान कार्ड, पीएम आवास इत्यादि योजनाओं के संबंध में जानकारी दी गई।कलेक्टर रोहित व्यास ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए बताया कि उनके आवेदनों का समाधान कारक निराकरण किया जाएगा।

इसके साथ ही उन्होंने सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि वो क्षेत्र वासियों के आवेदनों का निराकरण तय समय सीमा में करें

Back to top button
error: Content is protected !!