एनकोर्ड की जिला स्तरीय बैठक संपन्न

सूरजपुर। संयुक्त जिला कार्यालय के सभा कक्ष मे कलेक्टर एस.जयवर्धन की अध्यक्षता में क्रमवार एनकोर्ड की जिला स्तरीय बैठक, कानून व्यवस्था की बैठक और राजस्व अधिकारियों की साप्ताहिक बैठक आहुत की गई।जिला स्तरीय नारकोटिस कोऑर्डिनेशन समिति की बैठक मे कलेक्टर ने नशा मुक्ति से सम्बंधित जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही इसका व्यापक प्रचार-प्रसार, बैनर, पोस्टर, नुक्कड़ नाटक एवं अन्य माध्यमों से कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होने स्पष्ट किया कि स्कूल एवं कालेजों के आसपास पान, सिगरेट, तम्बाकू सहित अन्य नशीली वस्तुओं की बिक्री पर रोक लगाई जाए। यदि नशीली वस्तुओं की बिक्री शैक्षणिक स्थानों पर की जा रही है तो उन्होने इस पर कड़ी कारवाही पर निर्देश दिये।कानून व्यवस्था को प्रभावी वं पारदर्शी हेतु बनाने हेतु भी मंथन किया गया। इसके साथ ही राजस्व बैठक में एसआईआर के अद्यतन स्थिति को लेकर चर्चा किया गया। कलेक्टर ने विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी एआरओ एवं ईआरओ भरे हुए गणना और घोषणा पत्रों के डिजिटाइजेशन के कार्य को तेजी से संपादित करें। उन्होने उपस्थित संबंधित अधिकारियों को निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार वं जारी संशोधित समय सारणी के अनुसार आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होने मतदाताओं से प्राप्त गणना प्रपत्र अनुसार जिले के सभी मतदान केन्द्रों के बूथ लेवल अधिकारियों के द्वारा अनुपस्थित स्थानांतरित मृत डुप्लीकेट मतदाताओं की सूची तैयार कर राजनैतिक दलों के द्वारा नियुक्त बूथ लेवल एजेण्ट के साथ बैठक आयोजित किये जाने के निर्देश दिये।
