सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिहारपुर ओड़गी में जिला स्तरीय स्वास्थ्य मेला

 

सफल संचालन

सूरजपुर/२० सितम्बर २०२३/ कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देशानुसार एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आर.एस. सिंह एवं जिला नोडल अधिकारी हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर डॉ. दीपक जायसवाल तथा जिला कार्यक्रम प्रबंधक गनपत नायक के मार्गदर्शन में आयुष्मान भवः कैम्पेन के तहत जिला स्तरीय स्वास्थ्य मेला एवं मेडिकल बोर्ड का आयोजन जिला सूरजपुर के विकासखण्ड ओड़गी के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिहारपुर में सफलतापुर्वक किया गया। इसके तहत स्थानीय निवासियों का ११ मेडिकल बोर्ड सर्टीफिकेट, ५ हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड तथा ५१७ मरिजों का हेल्थ चेकअप करते हुए स्वास्थ्य सुविधा प्रदान की गयी। डॉ. दीपक जायसवाल ने बताया की शेष समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में भी सप्ताहवार इस तरह के कैम्प का आयोजन किया जाता रहेगा ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिलता रहें।

कैम्प में मेडिकल टीम से डॉ. संजय सिंह, डॉ. संदीप जायसवाल, डॉ. तेरस कंवर, डॉ. प्रियंक पटेल, डॉ. गरिमा सिंह, डॉ. रोहित पटेल, डॉ. अजय साहू, डॉ. बंटी बैरागी, विवेक सदन नाविक, ज्योतिरादित्य सिंह,

सखनराम आयाम तथा मुकेश महतों के साथ-साथ विकासखण्ड के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा।

Back to top button
error: Content is protected !!