सी.एच.सी. प्रतापपुर में जिला स्तरीय स्वास्थ्य मेला एवं मेडिकल बोर्ड शिविर सम्पन्न

एस्पिरेशनल ब्लॉक
सूरजपुर – प्रतापपुर में संकल्प सप्ताह तथा आयुष्मान भवः अभियान अंतर्गत स्वास्थ्य मेला एवं मेडिकल बोर्ड का आयोजन CHC प्रतापपुर में किया गया गया, जिसमें भारी बरसात के बावजूद कुल ५७० मरीजों का निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच व उपचार किया गया, जिसमे – मेडिकल बोर्ड दिव्यांग प्रमाण पत्र ३५, टीकाकरण २४, गर्भवती जांच ५० , एनीमिया जांच ११०, टी. बी.स्क्रीनिंग ४० , एन. सी. डी. स्क्रीनिंग १७८ तथा दर्द,बुखार व अन्य १३४ मरीज लाभान्वित हुए।आकांछी ब्लॉक में संकल्प सप्ताह स्वास्थ्य मेला सह मेडिकल बोर्ड में जिले से विशेषज्ञ चिकित्सक दल में शिशु रोग, चर्म रोग, नेत्र रोग, हड्डी रोग विशेषज्ञ चिकित्सक तथा सर्जन व खण्ड चिकित्सा अधिकारी !
डॉ विजय सिंह , चिरायु चिकिसक एवं बी. पी.एम., बीईटीओ, ब्लॉक टीकाकरण नोडल, कुष्ठ नोडल, एमटीएस, एसटीएस, एमएलटी, स्टाफ नर्स, ब्लॉक बीसी मितानिन कार्यक्रम एवं सहयोगी स्टाफ की उपस्थित में सम्पन्न हुवा !