सिलफिली में जिला स्तरीय पशुमेला सम्पन्न

सूरजपुर – ग्राम पंचायत सिलफिली में एक दिवसीय जिला स्तरीय पशुु मेला का आयोजन किया गया। उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवायें डॉ.आर.एस. बघेल के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में जिला स्तरीय पशुमेला एवं प्रदर्शनी 04 मार्च दिन सोमवार को सम्पन्न हुआ। मेला के माध्यम से पशुपालको को नस्ल सुधार, पशुधन स्वास्थ एवं रोग नियंत्रण, यूरिया पैरा उपचार, अजोला उत्पादन एवं विभागीय योजनाओं के संबंध में विभागीय विशेषज्ञों द्वारा दी गई। मेला में आयोजित पशु प्रदर्शनी में विभिन्न श्रेणियों के पशुधन ने भाग लिया जिसमंे विभाग के विशेषज्ञों द्वारा निर्णय लेकर पशुपालको को श्रेणीवार पुरस्कृत किया गया। मेला में पोषण सूरक्षा की जागरूकता के लिए अण्डा खाने की प्रतियोगिता रखी गई एवं पर्यावरण सुरक्षा जागरूकता के लिए नारियल पौधा वितरीत किया गया। उक्त मेला में बाबुलाल राजवाडे, युग्मेश सिंह, ओमप्रकाश, अजय सिंह नेटी एवं डॉ. ओमप्रकाश पैकरा सहित पशुधन विकास विभाग से अतिरिक्त उपसंचालक डॉ. महेन्द्र कुमार पाण्डेय, डॉ. नृपेन्द्र सिंह, पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ डॉ. गोपेश सिंह यादव, डॉ. विवेक प्रसाद गुप्ता, डॉ. सन्तु कुमार गुप्ता, डॉ. सुधीर जायसवाल, डॉ. कृष्ण कुमार कुशवाहा, डॉ. गोविन्दा साहू एवं सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी जयलाल सिंह पैकरा, जयप्रकाश लाल,अंगुराम पैकरा,नरेश यादव, सतेन्द्र कुमार सांडिल्य,विभिषण सिंह उपस्थित थे।