मतदान दिवस की आवश्यक तैयारी के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी ने ली बैठक

सूरजपुर/१४ नवंबर २०२३/ विधानसभा निर्वाचन २०२३ हेतु मतदान दिवस को आवश्यक तैयारी के संबंध में आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल के द्वारा जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आवश्यक बैठक रखी गयी थी।जिसमें निर्वाचन संबंधित सभी अधिकारीगण उपस्थित थें। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा उपस्थित जनों को निर्वाचन के सफल संपादन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जिसमें बूथ लेवल की बेसिक व्यवस्था, मूलभूत आवश्यकता जिसमें खाने-पीने, मोबाईल शौचालय इत्यादि की व्यवस्था पर ध्यान रखने की बात कही। इसके साथ ही ठंड को देखते हुए अलाव की व्यवस्था, मतदान केंद्रों मे आमजन की बुनियादी सुविधा पर भी चर्चा की गई। इसके साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतदाता पर्ची वितरण के संबंध में जानकारी मांगी गई और विद्युत प्रबंधन के संबंध में संबंधित को बैकअप के साथ तैयार रहने के लिए निर्देशित किया गया है।
इसके अलावा बैठक में मतदान दल आवास ए.एस.डी सूची, मतदान केन्द्रों में मूलभूत न्यूनतम सुविधाएं, वाहन प्रबंधन, ई.व्ही.एम व व्ही.व्ही. पेट मशीनों के स्थिति के संबंध में, मतदान केन्द्रों में पेयजल व्यवस्था के संबंध में, मतदान केन्द्रों में प्रकाश व्यवस्था के संबंध में, मतदान केन्द्रो पर साफ- सफाई की व्यवस्था के संबंध में,संगवारी, दिव्यांग, युवा आदर्श मतदान केन्द्रो के संबंध में,मतदान केन्द्र पर विवरण अंकित किये जाने के संबंध, मतदान केंद्रों में वेबकास्टिंग के संबंध में, मतदान दिवस को प्रत्येेक ०२ घण्टे मतदान की रिपोर्टिंग किये जाने के संबंध में, वितरण केंद्रों में विधानसभा वार बेरिकेटिंग की व्यवस्था, वितरण केंद्र में!
विधानसभा वार काउंटर तैयार करना, वितरण केंद्र पर वाहनों की पार्किंग व्यवस्था के संबंध में, स्ट्रांग रूम में साफ-सफाई की व्यवस्था, पेयजल, विद्युत व्यवस्था के संबंध में एवं निर्वाचन संबंधित अन्य जानकारी दी गई !