अक्षरशः करें निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन- जिला निर्वाचन अधिकारी

त्रुटि रहित मतदान प्रक्रिया के लिए मतदान दल को दिया गया प्रशिक्षण

सूरजपुर – आज शासकीय कन्या उ. मा.वि. सूरजपुर एवं मुख्यमंत्री डी.ए.व्ही. पब्लिक स्कूल तिलसिवां में आगामी लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर मतदान दल को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण को सम्पन्न कराने के लिये माइक्रो ऑब्जर्वर्स हेतु 02 मास्टर ट्रेनर तथा मतदान दलों के अधिकारी एवं कर्मचारियों के प्रशिक्षण के लिये 68 मास्टर ट्रेनर तथा 09 रिजर्व मास्टर ट्रेनर की ड्यूटी लगाई गई है। जिनके द्वारा 3848 मतदान अधिकारी व कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।इस अवसर पर कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी रोहित व्यास द्वारा मुख्यमंत्री डी.ए.व्ही. पब्लिक स्कूल तिलसिवां का निरीक्षण किया गया। जहां उन्होंने बेहतर कार्य संपादन के लिए प्रशिक्षण को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि मतदान कार्य में लगे सभी कर्मचारी बेहतर तरीके से प्रशिक्षण प्राप्त करें। शंका होने की स्थिति में मास्टर ट्रेनर से समाधान प्राप्त करें। उन्होंने उपस्थित जनों को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश व नियमों का पालन अक्षरशः करने को कहा ताकि निर्वाचन के कार्य को त्रुटिरहित संपादित किया जा सकें। प्रशिक्षण के प्रथम सत्र में ई.व्ही.एम. की कार्य प्रणाली,मतदान प्रक्रिया, आवश्यक प्रपत्रों की जानकारी तथा मध्यान्ह पश्चात प्रशिक्षण के द्वितीय सत्र में ई.व्ही.एम. मशीन का मतदान दलों द्वारा अवलोकन एवं क्रियान्वयन किया जाना तथा अंतिम सोपान में प्राप्त प्रशिक्षण की जानकारी के आधार पर जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा परीक्षा का आयोजन किया गया।

Back to top button
error: Content is protected !!