जिला निर्वाचन अधिकारी रोहित व्यास द्वारा आईटीआई पर्री स्थित मतगणना स्थल का किया गया निरीक्षण
मतगणना केंद्र की आधारभूत संरचना, मतगणना केंद्र में सुरक्षा व्यवस्था और मतगणना केंद्र की बैठक व्यवस्था का लिया जायजा

मतगणना केंद्र की आधारभूत संरचना, मतगणना केंद्र में सुरक्षा व्यवस्था और मतगणना केंद्र की बैठक व्यवस्था का लिया जायजा
सूरजपुर/31 मई 2024/ लोकसभा निर्वाचन 2024 प्रक्रिया के अंतिम पड़ाव मतगणना के पूर्व कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी रोहित व्यास द्वारा आईटीआई पर्री स्थित मतगणना स्थल का निरीक्षण किया गया। जहां उन्होंने निवार्चन से संबंधित उपस्थित अधिकारियों को मतगणना के सफल संपादन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने मतगणना दिवस के एक दिन पूर्व ही सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के लिए उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया। उनके द्वारा विधानसभा वार 04 प्रेमनगर, 05 भटगांव, 06 प्रतापपुर स्थापित गणना कक्ष का बारीकी से निरीक्षण किया गया। जहां उन्होंने मतगणना केंद्र की आधारभूत संरचना,मतगणना केंद्र में सुरक्षा व्यवस्था और मतगणना केंद्र की बैठक व्यवस्था का जायजा लिया गया।इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र पैकरा, सूरजपुर एसडीएम जगन्नाथ वर्मा व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।