शिक्षक, शिक्षिकाओं वं प्राचार्य को जिला शिक्षा अधिकारी ने जारी किया कारण बताओं नोटिस

सूरजपुर – समर्थ सूरजपुर के जिला कोर कमेटी के सदस्यों द्वारा खोड उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान कई शिक्षक हस्ताक्षर करने के बावजूद विद्यालय में अनुपस्थित पाए गए। शिक्षक रामकिशुन सिंह  द्वारा एक भी कक्षाएं वर्तमान सत्र में नहीं ली गई है । सृष्टि भगत जो की नव नियुक्त व्याख्याता है उनके उपस्थिति रजिस्टर में हस्ताक्षर नहीं पाया गया। और उनके द्वारा प्रतिदिन भौतिकी की कक्षाएं न लगाकर सप्ताह में मात्र दो दिन ही भौतिकी की कक्षा लगाई जाती है। अतिथि शिक्षक देवनाथ पटेल एवं राकेश कुमार भी विद्यालय में अनुपस्थित पाए गए। इसके अलावा शिक्षकों वं विद्यार्थियो की उपस्थिति पंजी का भी संधारण नहीं किया जा रहा है जो की एक गंभीर विषय है। शिक्षकों की लापरवाही से त्रस्त विद्यार्थियो ने इसकी शिकायत समर्थ सूरजपुर की टीम को किया। समर्थ सूरजपुर के दिशा निर्देश वं शैक्षणिक दायित्व का निर्वहन नहीं करने वाले शिक्षकों वं लापरवाह प्रभारी प्राचार्य गंगा जायसवाल पर कार्यवाही करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने कारण बताओं नोटिस जारी किया है।

Back to top button
error: Content is protected !!